प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बात की


प्रधानमंत्री ने चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और विनाश पर संवेदना व्यक्त की

राष्ट्रपति दिसानायके ने भारत की समय पर और प्रभावी सहायता के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया, जो विज़न महासागर और पहले कार्रवाई करने वाले (फर्स्ट रिस्पॉन्डर) के अनुरूप है

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 8:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम अनुरा कुमार दिसानायके के साथ टेलीफोन पर वार्ता की।

प्रधानमंत्री ने चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में हुई जान-माल की हानि और व्यापक तबाही पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भारत का पूरा समर्थन और एकजुटता श्रीलंका के लोगों के साथ है।

राष्ट्रपति दिसानायके ने आपदा के समय भारत की सहायता के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और बचाव दलों और राहत सामग्री की त्वरित तैनाती की सराहना की। उन्होंने भारत की समय पर और प्रभावी जवाबी कारवाई के लिए श्रीलंका के लोगों की ओर से भी सराहना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति दिसानायके को ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को भारत द्वारा निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत संकट में फंसे लोगों को बचाव और राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत, अपने विज़न, महासागर और 'प्रथम जवाबी कारवाई करने वाला' के रूप में स्थापित स्थिति के अनुसार, आने वाले दिनों में श्रीलंका द्वारा पुनर्वास प्रयासों को शुरू करने, सार्वजनिक सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका की पुनर्स्थापना की दिशा में काम करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता रहेगा।     

दोनों राजनेताओं ने निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

****

पीके / केसी / जेके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2197348) आगंतुक पटल : 175
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada