लोगनाथन मुरुगन ने कला अकादमी में आईएफएफआई 2025 के लिए मास्टरक्लास का उद्घाटन किया; प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और वैश्विक प्रतिभागी विविध ज्ञान सत्रों में भाग लेंगे
श्री लोगनाथन मुरुगन ने कला अकादमी में आईएफएफआई 2025 मास्टरक्लास श्रृंखला का शुभारंभ किया; वैश्विक फिल्म विशेषज्ञ सत्रों का संचालन करेंगे
आईएफएफआई 2025 मास्टरक्लास आम जनता की उपस्थिति में उद्घाटन के साथ शुरू; एआई, सततता और महिला-प्रधान सिनेमा पर ध्यान केंद्रित
आईएफएफआई 2025 में मास्टरक्लास सत्रों का आगाज; श्री लोगनाथन मुरुगन ने 200 फिल्मों और 50 महिला निर्देशकों की फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा की
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री लोगनाथन मुरुगन ने आज गोवा के कला अकादमी में आयोजित 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 2025) में मास्टरक्लास श्रृंखला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. अजय नागभूषण, प्रख्यात फिल्म निर्माता श्री मुजफ्फर अली, उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम और निर्माता श्री रवि कोट्टाराकारा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में इस वर्ष मास्टरक्लास का उद्घाटन पहली बार आम जनता की उपस्थिति में किया गया, जो सुगमता और व्यापक सहभागिता के प्रति महोत्सव की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

श्री लोगनाथन मुरुगन ने अपने उद्घाटन भाषण में इस बात पर प्रकाश डाला कि आईएफएफआई 2025 में 200 से ज़्यादा फ़िल्में दिखाई जाएंगी, जो दुनिया भर में भारत के बढ़ते सिनेमाई प्रभाव का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह महोत्सव विकसित भारत की दिशा में देश की यात्रा से जुड़ा है और वैश्विक स्तर पर अपनी रचनात्मक उपस्थिति को बढ़ाने की भारत की महत्वाकांक्षा को दोहराता है। मंत्री महोदय ने महिला फ़िल्म निर्माताओं की भागीदारी और योगदान को भी रेखांकित किया और बताया कि इस वर्ष महिलाओं द्वारा निर्देशित 50 फ़िल्में प्रदर्शित की जाएंगी -जो प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रेरित ‘नारी शक्ति’ और महिला सशक्तिकरण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

आईएफएफआई 2025 के मास्टरक्लास खंड में ज्ञान-साझाकरण के व्यापक प्रारूप शामिल होंगे, जिनमें पैनल चर्चा, कार्यशालाएं, गोलमेज वार्ताएं, साक्षात्कार सत्र, फायरसाइड चैट और संवादात्मक कार्यशालाएं शामिल हैं। विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, मुजफ्फर अली, शाद अली, शेखर कपूर, राजकुमार हिरानी, आमिर खान, विशाल भारद्वाज और सुहासिनी मणिरत्नम जैसी प्रतिष्ठित सिनेमा हस्तियाँ पूरे महोत्सव में विभिन्न सत्रों का संचालन करेंगी।
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री मुजफ्फर अली ने मास्टरक्लास श्रृंखला के पहले सत्र का नेतृत्व किया, जिसने आने वाले दिनों के लिए माहौल तैयार कर दिया है।
इस वर्ष की मास्टरक्लास में समकालीन और भविष्योन्मुखी विषयों पर भी चर्चा होगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सततता पर विशेष सत्र और सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स तथा एसएफएक्स पर केंद्रित तकनीकी कार्यशालाएं शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों द्वारा थिएटर अभिनय पर मास्टरक्लास सीखने के अनुभव को और गहरा बनाएंगे।
आईएफएफआई 2025 ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी और कनाडा से प्रतिभागियों को आकर्षित किया है, जिससे सिनेमाई सहयोग और प्रतिभा विनिमय के लिए वैश्विक मंच के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।
आईएफएफआई की वार्षिक परंपरा के तहत भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर और गुरु दत्त जैसे सिनेमाई दिग्गज कलाकारों सहित महान कलाकारों को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करते हुए श्रद्धांजलि दी जीएगी।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें:
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2191742
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2190381
आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी आईएफएफआईवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
***
पीके/केसी/आईएम/एसके
Release ID:
2192474
| Visitor Counter:
89
Read this release in:
English
,
Khasi
,
Urdu
,
Marathi
,
Nepali
,
Konkani
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam