प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं

Posted On: 18 OCT 2025 12:19PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। श्री मोदी ने सभी नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एनडीटीवी वर्ल्ड समिट उत्सव के माहौल में आयोजित हो रहा है। उन्होंने सत्र के विषय - "अजेय भारत" की सराहना की और कहा कि यह वास्तव में उपयुक्त है, क्योंकि आज भारत रुकने के मूड में नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत न रुकेगा, न कुछ देर रुक कर विश्राम करेगा , 140 करोड़ भारतीय एक साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।"

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट की श्रृंखला में कहा:

"बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त और हर चुनौती को पस्त किया है। यही वजह है कि आज हर सेक्टर में आत्मनिर्भर हो रहे भारत का आत्मविश्वास दिख रहा है।"

"आज इसलिए पूरी दुनिया भारत को एक Reliable, Responsible और Resilient Partner के रूप में देख रही है…"

"हर आकलन से बेहतर करना आज देश का मिजाज बन चुका है, इसलिए भारत अनस्टॉपेबल है।"

"कांग्रेस ने अपने दशकों के शासन में हमेशा Policy और Process के सरकारीकरण पर जोर दिया, जबकि बीते 11 वर्षों में हमने लगातार लोकतंत्रीकरण का काम किया है। बैंकिंग सहित कई सेक्टर की मजबूती इसी का परिणाम है।"

"BSNL का मेड इन इंडिया 4G स्टैक का लॉन्च हो या हाई-स्पीड कनेक्टिविटी पर आधारित ई-संजीवनी सेवा, इनसे पता चलता है कि गरीबों और वंचितों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हम किस संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं।"

"हमारा जोर देशवासियों का जीवन आसान बनाने के साथ उनकी बचत बढ़ाने पर भी है। इनकम टैक्स और जीएसटी में भारी कटौती इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।"

"मैं उन माताओं के दर्द को जानता हूं, जिन्होंने माओवादी आतंक में अपने लाल खोए हैं। इनमें से ज्यादातर गरीब और आदिवासी परिवारों से थे। मुझे पक्का विश्वास है कि उन माताओं के आशीर्वाद से जल्द ही देश माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा।"

*******

पीके/केसी/पीके

(रिलीज़ आईडी:2180655)


(Release ID: 2180664) Visitor Counter : 95