प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

श्रीलंका की प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में श्रीलंका की अपनी राजकीय यात्रा और राष्ट्रपति दिसानायका के साथ अपनी उपयोगी चर्चा को याद किया

दोनों नेताओं ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार विकास सहयोग और मछुआरों के कल्याण में सहयोग को सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों की साझा विकास यात्रा में एक साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायका को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और निरंतर संवाद की आशा व्यक्त की

प्रविष्टि तिथि: 17 OCT 2025 4:25PM by PIB Delhi

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से भारत-श्रीलंका के ऐतिहासिक और बहुआयामी संबंधों को नई गति मिलेगी।

श्री मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में श्रीलंका की अपनी राजकीय यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ सहयोग के सभी क्षेत्रों पर उपयोगी चर्चा की थी।

दोनों नेताओं ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार विकास सहयोग और दोनों देशों के मछुआरों के कल्याण सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।

भारत और श्रीलंका के बीच विशेष संबंधों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दोनों देशों की साझा विकास यात्रा में एक साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

श्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायका को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे उनके साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने के लिए उत्सुक हैं।

***

पीके/केसी/आईएम/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2180444) आगंतुक पटल : 196
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam