प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा शांति योजना के अंतर्गत हुई प्रगति पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 09 OCT 2025 10:17PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा शांति योजना के अंतर्गत हुई प्रगति पर उन्हें बधाई दी।

श्री मोदी ने बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत किया। उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद किसी भी रूप या स्वरूप में दुनिया में कहीं भी अस्वीकार्य है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्‍ट में लिखा;

"राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा शांति योजना के अंतर्गत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फ़ोन किया। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। इस बात पर ज़ोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।"

@नेतन्याहू”

****

पीके/केसी/सएस/केके


(रिलीज़ आईडी: 2177199) आगंतुक पटल : 82
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam