प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में आरएसएस के समृद्ध योगदान को रेखांकित करते हुए परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के प्रेरक संबोधन को साझा किया
Posted On:
02 OCT 2025 1:15PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा राष्ट्र की समर्पित सेवा के 100 वर्ष पूरे होने पर उसकी सराहना की। परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी के प्रेरक संबोधन का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका और भारत के सभ्यतागत मूल्यों के पोषण के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
श्री मोदी ने आरएसएस द्वारा एक्स पर पोस्ट का उत्तर देते हुए लिखा:
परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का राष्ट्र निर्माण में आरएसएस के समृद्ध योगदान और गौरव की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की हमारी भूमि में अंतर्निहित क्षमता, जो हमारी संपूर्ण मानवता के लिए लाभकारी है, पर बल देते हुए प्रेरणादायक संबोधन।
#आरएसएस100वर्ष”
“परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण में संघ के अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला है। उन्होंने भारतवर्ष के उस सामर्थ्य को भी रेखांकित किया है, जो देश को सशक्त बनाने के साथ-साथ संपूर्ण मानवता के लिए भी कल्याणकारी है।
#आरएसएस100वर्ष”
****
पीके/केसी/एसकेजे/आर
(Release ID: 2174090)
Visitor Counter : 58
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Manipuri
,
Assamese
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam