प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने देवी माँ से प्रार्थना की, सभी के लिए शक्ति और कल्याण की कामना की
Posted On:
28 SEP 2025 9:00AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देवी माँ के चरणों में भावभीना दंडवत नमन किया और राष्ट्र के लिए उनके दिव्य आशीर्वाद की कामना की। आध्यात्मिक उत्साह और सामूहिक सद्भावना से ओतप्रोत संदेश में, प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों के कल्याण, साहस और आंतरिक शक्ति के लिए प्रार्थना की।
श्री मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा:
“देवी मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! उनसे प्रार्थना है कि वे सभी को अदम्य साहस और उत्तम स्वास्थ्य का आशीष प्रदान करें। उनकी कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो।
https://www.youtube.com/watch?v=xipST4S094Q”
******
पीके/केसी/पीके
(Release ID: 2172346)
Visitor Counter : 56