शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के स्कूली छात्रों में नवोन्‍मेषण को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का शुभारंभ किया


विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 एक नवोन्‍मेषण पुनर्जागरण को जन्म देगा और युवा नवप्रवर्तकों को आत्मनिर्भर भारत के वाहक के रूप में सशक्त बनाएगा - श्री धर्मेंद्र प्रधान

बिल्डथॉन का समापन जनवरी 2026 में होगा, जिसमें 1,000 से अधिक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा

Posted On: 23 SEP 2025 5:25PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का शुभारंभ किया, जो एक अभूतपूर्व राष्ट्रव्यापी नवोन्‍मेषण अभियान है जिसका उद्देश्य पूरे भारत के स्कूलों के छात्रों को शामिल करना है। 'विकसित भारत बिल्डथॉन 2025' का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) द्वारा अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान, श्री प्रधान ने विकसित भारत बिल्डथॉन का जिंगल और लोगो लॉन्च किया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार, पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम, एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डॉ. अभय जेरे, नीति आयोग के एआईएम के मिशन निदेशक श्री दीपक बागला, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव श्री धीरज साहू, मंत्रालय, केवीएस और एनवीएस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा स्कूल हैकथॉन, विकसित भारत बिल्डथॉन, छात्रों को चार विषय-वस्‍तुओं: 'वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्धि पर विचार करने और उत्पाद का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करके जमीनी स्तर पर नवोन्‍मेषण की संस्कृति को और सुदृढ़ करेगा।' उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों के नवोन्‍मेषणों को सम्‍मानित करेगी, देश में नवाचार पुनर्जागरण का निर्माण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि युवा पीढ़ी समृद्धि, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख वाहक बनें।

सचिव श्री संजय कुमार ने एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें बिल्डथॉन के लिए मंच तैयार किया गया तथा पूरे भारत में छात्र नवाचार को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया।

बिल्डथॉन का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के लिए रचनात्मक सोच को प्रेरित करना, आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ावा देना, स्कूलों को समन्वित नवाचार में शामिल करना, एक संभावित विश्व रिकॉर्ड के माध्यम से भारत को वैश्विक नवाचार राजधानी के रूप में प्रस्तुत करना और राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंचों पर युवा समस्या-समाधानकर्ताओं का सम्मान करना है। यह स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024 की सफलता पर आधारित है, जिसके परिणामस्वरूप स्टूडेंट इनोवेटर प्रोग्राम (एसआईपी) और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसईपी) जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ अटल टिंकरिंग लैब्स के पेटेंट और स्टार्टअप उद्यम भी आरंभ हुए।

विकसित भारत बिल्डथॉन की यात्रा आज, 23 सितंबर से शुरू हो रही है। छात्रों के पास विकसित भारत बिल्डथॉन पोर्टल (https://vbb.mic.gov.in/) पर पंजीकरण करने के लिए 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक का समय होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक स्कूलों के लिए तैयारी की अवधि होगी, जिसमें शिक्षक पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद छात्र पोर्टल पर अपने विचार और प्रोटोटाइप जमा करेंगे। बिल्डथॉन का मुख्य कार्यक्रम, लाइव सिंक्रोनाइज्ड इनोवेशन इवेंट, 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के बाद, छात्र 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपनी अंतिम प्रविष्टियां जमा करेंगे। इसके बाद विशेषज्ञों का एक पैनल 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक दो महीने की अवधि में प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करेगा। बिल्डथॉन का समापन जनवरी 2026 में परिणामों की घोषणा और 1,000 से अधिक शीर्ष विजेताओं के सम्मान के साथ होगा।

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 पर एक वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमें इसके विषयों और उद्देश्यों को रेखांकित किया गया।

****

पीके/केसी/एसकेजे/केके


(Release ID: 2170254)