प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत
प्रधानमंत्री श्री मित्सोताकिस ने फोन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं
दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने तथा क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के लिए प्रतिबद्धता दोहराई
प्रधानमंत्री श्री मित्सोताकिस ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के शीघ्र संपन्न होने के लिए समर्थन व्यक्त किया
Posted On:
19 SEP 2025 2:52PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आज हेलेनिक गणराज्य के प्रधानमंत्री श्री किरियाकोस मित्सोताकिस से टेलीफोन पर बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने फोन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस भाव प्रदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नौवहन, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क और लोगों के बीच परस्पर संबंधों जैसे सेक्टरों में द्विपक्षीय संबंधों में विकास का स्वागत किया तथा भारत-ग्रीस सामरिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री श्री मित्सोताकिस ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र संपन्न होने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए ग्रीस के समर्थन से अवगत कराया।
उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।
***
पीके/केसी/एसकेजे/एसके
(Release ID: 2168479)