प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 पर एक लेख साझा किया
Posted On:
19 SEP 2025 11:51AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा लिखा एक लेख साझा किया, जिसमें बताया गया है कि मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं के पोषण में सुधार के लिए एक बड़ी पहल है। श्री मोदी ने कहा, “देश भर में फैले आंगनवाड़ी केंद्रों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से लाखों लाभार्थियों को सहायता मिल रही है।"
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा की गई एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:
"मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं के पोषण में सुधार के लिए की गई एक बड़ी पहल है। इसके तहत देशभर में फैले आंगनवाड़ी केंद्रों के विशाल नेटवर्क के जरिए करोड़ों लाभार्थियों को मदद मिल रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की इस योजना से कैसे हमारे करोड़ों बच्चों का भविष्य संवर रहा है, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने इस आलेख में विस्तार से बताया है..."
*****
पीके/केसी/एजे/एनजे
(Release ID: 2168370)