प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने जीवन की सुगमता बढ़ाने और विकसित भारत के निर्माण में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना की

Posted On: 04 SEP 2025 9:15PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज साहसिक आर्थिक सुधारों के प्रति सरकार की दशक भर की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जिन्होंने भारत के राजकोषीय ढांचे और वैश्विक प्रतिष्ठा को नया आकार दिया है। निवेश को उत्‍प्रेरित करने वाली कॉर्पोरेट में कर कटौती से लेकर राष्ट्रीय बाजार को एकीकृत करने वाले जीएसटी के कार्यान्वयन और जीवन की सुगमता बढ़ाने वाले व्यक्तिगत आयकर सुधारों तक - सुधारों की दिशा निरंतर और नागरिक-केंद्रित रही है।

उन्होंने #NextGenGST सुधारों के नवीनतम चरण की सराहना की, जो कर संरचनाओं को सरल, दरों को युक्तिसंगत और प्रणाली को अधिक न्यायसंगत एवं विकासोन्मुखी बनाकर इस यात्रा को जारी रखे हुए है। ये उपाय भारत के मज़बूत राजकोषीय अनुशासन से पूरित हैं, जिसने वैश्विक विश्वास अर्जित किया है और संप्रभु क्रेडिट रेटिंग्‍स में सुधार किया है।

एक्स पर किए गए श्री विजय के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए श्री मोदी ने कहा:

“पिछला दशक भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किए गए साहसिक सुधारों का रहा है, जिसमें निवेश को उत्‍प्रेरित करने वाली कॉर्पोरेट कर में कटौती से लेकर एकीकृत बाजार बनाने वाले जीएसटी और जीवन की सुगमता बढ़ाने वाले व्यक्तिगत आयकर सुधार शामिल हैं।

#NextGenGST सुधार इस यात्रा को जारी रखे हुए हैं, जिससे प्रणाली सरल, निष्पक्ष और अधिक विकासोन्मुखी बन रही है, जबकि हमारे राजकोषीय अनुशासन ने वैश्विक स्‍तर पर विश्वास अर्जित किया है और क्रेडिट रेटिंग्‍स में सुधार किया है।

इन प्रयासों से, हम विकसित भारत की मज़बूत नींव रख रहे हैं।”

***

पीके/केसी/आरके


(Release ID: 2164057) Visitor Counter : 24