प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की


राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की

दोनों नेताओं ने भारत और मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रविष्टि तिथि: 12 AUG 2025 7:06PM by PIB Delhi

उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम श्री शौकत मिर्ज़ियोयेव ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की।

राष्ट्रपति मिर्ज़ियोयेव ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री और भारत की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों व्यापार, संपर्क (कनेक्टिविटी), स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया और भारत व मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

***

पीके/केसी/केजे


(रिलीज़ आईडी: 2155789) आगंतुक पटल : 33
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam