प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भोजपुरी चौताल प्रस्तुति की सराहना की

Posted On: 04 JUL 2025 9:06AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में एक जीवंत भोजपुरी चौताल प्रस्तुति की सराहना की, जिसमें भारत तथा त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच के स्थायी सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया गया।

इस प्रस्तुति में दोनों देशों, विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच के गहरे संबंधों को दर्शाया गया, जहां भोजपुरी परंपराएं पीढ़ियों से फल-फूल रही हैं।

एक्स पर अपने एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“एक अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव!

पोर्ट ऑफ स्पेन में भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति देखकर बेहद खुशी हुई। त्रिनिदाद और टोबैगो तथा भारत, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के बीच का जुड़ाव उल्लेखनीय है।”

"एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव!

बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।"

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/आर


(Release ID: 2142050)