प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उलानबटोर ओपन 2025 में पहलवानों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                02 JUN 2025 8:01PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उलानबटोर ओपन 2025 में तीसरी रैंकिंग सीरीज में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए पहलवानों को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा, "हमारी नारी शक्ति ने रैंकिंग सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे यह उपलब्धि और भी स्मरणीय बन गई है। यह खेल प्रदर्शन कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगा।" 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा:
 
"खेलों में भारत की उपलब्धियाँ जारी हैं! उलानबटोर ओपन 2025 में तीसरी रैंकिंग सीरीज में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए हमारे पहलवानों को बधाई, जिसमें 6 स्वर्ण सहित 21 पदक शामिल हैं। हमारी नारी शक्ति ने रैंकिंग सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिससे यह उपलब्धि और भी स्मरणीय बन गई है। यह खेल प्रदर्शन कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगा।"
 
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीए
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2133391)
                Visitor Counter : 15
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada