प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते और दोहरे योगदान सम्मेलन के समापन का स्वागत किया


दोनों नेताओं ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया

ये समझौते व्यापार और आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहन देंगे, नवाचार, रोजगार सृजन और गतिशीलता को बढ़ावा देंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्टारमर को भारत आने का निमंत्रण दिया

Posted On: 06 MAY 2025 6:28PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आज टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ दोहरे योगदान सम्मेलन के सफल समापन का स्वागत किया।

दोनो नेताओं ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। यह दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देगा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया की दो बड़ी और खुली बाजार अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक समझौते व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेंगे, आर्थिक संबंधों को मजबूत करेंगे और लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ करेंगे।

प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ गठबंधनों को मजबूत करना और व्यापार करने में आने वाली कठिनाइयों को कम करना, एक मजबूत और अधिक सुरक्षित अर्थव्यवस्था प्रदान करने के लिए उनकी परिवर्तन योजना का हिस्सा है।

दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार तेजी से मजबूत और बहुमुखी साझेदारी का आधार है। वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को कवर करने वाले एक संतुलित, न्यायसंगत और महत्वाकांक्षी एफटीए के समापन से द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि, रोजगार के नए अवसर पैदा होने, जीवन स्तर में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों की समग्र भलाई में सुधार होने की संभावना है। यह दोनों देशों के लिए वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादों और सेवाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने की नई क्षमता प्रदान करेगा। यह समझौता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव को मजबूत करता है और सहयोग तथा समृद्धि के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्टारमर को भारत आने का निमंत्रण दिया। नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

*****

एमजी/आरपी/केसी/एमकेएस


(Release ID: 2127322)