WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित, वेव्स मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है: शाहरुख खान


टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए किफायती सिनेमा अनुभव बनाने का समय आ गया है: शाहरुख खान

वेव्स सभी मीडिया प्लेटफॉर्म को एक साथ लाने वाली एक समय से कई गई पहल है: दीपिका पादुकोण

आने वाले वर्षों में भारत की सॉफ्ट पावर वेव्स के साथ अगली छलांग लगाने के लिए तैयार है: करण जौहर

 Posted On: 01 MAY 2025 6:50PM |   Location: PIB Delhi

अभिनेता और फिल्म निर्माता शाहरुख खान ने फिल्म उद्योग की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को वेव समिट की संकल्पना करने और उसे एक साथ लाने के लिए आभार व्यक्त किया है, जिसमें मनोरंजन उद्योग को और मजबूत बनाने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि यह मंच उद्योग के लिए खासा प्रासंगिक है और यह विभिन्न मोर्चों पर सरकार से बहुत जरूरी तालमेल बनाएगा और समर्थन प्रदान करेगा।

भारत में फिल्म शूटिंग के लिए अपार संभावनाओं के बारे में बात करते हुए खान ने बताया कि कैसे भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए ‘भारत में शूटिंग’ करने का अगला गंतव्य बन सकता है। इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म संगठनों और उद्योगों के साथ विभिन्न प्रकार के समझौते भारत के मनोरंजन उद्योग को आकार देने और मजबूत करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय कर सकते हैं।

खान ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के दर्शकों के लिए भारतीय सिनेमा को और अधिक किफायती बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने इन शहरों में सिंगल-स्क्रीन सिनेमा का अनुभव लाने का विचार रखा, जिससे फिल्मों को बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी वेव्स के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए और इसे मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के विभिन्न माध्यमों को एक साथ लाने वाला एक समयबद्ध हस्तक्षेप बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विभिन्न अंग (वर्टिकल) अभी तक कम तालमेल के साथ अलग-अलग काम कर रहे थे, जबकि वेव्स का दायरा व्यापक है और इसमें फिल्मों, ओटीटी, एनिमेशन, एआई और अन्य इमर्सिव तकनीकों को एक साथ जोड़ने की संभावनाएं हैं।

वेव समिट के पहले दिन के मौके पर बोलते हुए, अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ ‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ नामक एक सत्र में गहन बातचीत की। उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने सफर और अपने लिए एक अलग पहचान बनाने के तरीके पर विचार किया। शाहरुख खान ने ‘आउटसाइडर-इनसाइडर’ टैग पर अपने विचार साझा किए और युवाओं से फिल्म उद्योग को किसी अन्य पेशे की तरह ही मानने का आह्वान किया, जहां कड़ी मेहनत और दृढ़ता का कोई विकल्प नहीं है।

सोशल मीडिया और छवि प्रबंधन के दौर में मनोरंजन उद्योग के बदलते स्वरूप के बारे में बात करते हुए खान ने नए लोगों को सुझाव दिया कि वे अपनी छवि पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करें। पादुकोण ने कहा कि यह समय अपनी अनूठी ताकत और क्षमताओं के माध्यम से खुद को अलग दिखाने का है।

अपने समापन भाषण में फिल्म निर्माता करण जौहर ने भारत को एक सॉफ्ट पावर बताया जो आने वाले वर्षों में वेव्स के साथ अगली छलांग लगाने के लिए तैयार है।

* * *

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी/डीए


Release ID: (Release ID: 2125930)   |   Visitor Counter: 75