प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिनलैंड के राष्ट्रपति श्री अलेक्जेंडर स्टब से टेलीफोन पर बातचीत की


दोनों नेताओं ने जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की तथा साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई

उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया

प्रविष्टि तिथि: 16 APR 2025 5:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिनलैंड के राष्ट्रपति श्री एलेक्जेंडर स्टब के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने डिजिटलीकरण, स्थिरता और गतिशीलता के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने क्वांटम, 5जी-6जी, एआई और साइबर-सुरक्षा के क्षेत्रों सहित इस भागीदारी को और मजबूत तथा प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रपति स्टब ने भारत-यूरोपीय संघ के घनिष्ठ संबंधों और जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए समझौते को पूरा करने के लिए अपने देश के समर्थन को व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

***

एमजी/केसी/आईएम/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2122198) आगंतुक पटल : 341
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam