प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

Posted On: 11 MAR 2025 3:04PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउसेस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस की प्रगति और भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक मजबूत नींव बनाने में दोनों नेताओं की अमिट विरासत को याद किया।

पुष्पांजलि समारोह के बाद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने ऐतिहासिक उद्यान में "एक पेड़ माँ के नाम" पहल के तहत एक पेड़ लगाया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2110227) Visitor Counter : 268