राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत की राष्ट्रपति ने नए प्रारूप में गार्ड परिवर्तित समारोह देखा


आम जनता 22 फरवरी से समारोह देख सकेगी

प्रविष्टि तिथि: 16 FEB 2025 12:04PM by PIB Delhi

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज सुबह (16 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नए प्रारूप में चेंज ऑफ गार्ड समारोह के उद्घाटन समारोह को देखा।

यह समारोह अगले शनिवार यानी 22 फरवरी, 2025 से बड़ी संख्या में आगंतुकों के लिए खुला रहेगा, जिसमें लोग राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में एक गतिशील दृश्य और संगीत प्रदर्शन देख सकेंगे। राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल की टुकड़ियों और घोड़ों द्वारा सैन्य अभ्यास, और सेरेमोनियल गार्ड बटालियन की टुकड़ियां, साथ ही सेरेमोनियल मिलिट्री ब्रास बैंड, एक बड़े क्षेत्र में फैले हुए, नए प्रारूप का हिस्सा होंगे।

आगंतुक https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर अपना स्थान आरक्षित कर सकते हैं।

****

एमजी/केसी/केएल/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2103776) आगंतुक पटल : 1328
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam