प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे: प्रधानमंत्री

Posted On: 15 FEB 2025 4:08PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 फरवरी को असम के कोकराझार में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एकदिवसीय विशेष विधानसभा सत्र की सराहना की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे।

असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कोकराझार में एक दिवसीय विधानसभा सत्र की घोषणा का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने एक्सपर लिखा;

केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे।

मैं कोकराझार की अपनी सुखद यात्रा को याद करता हूं, जहां मैंने जीवंत बोडो संस्कृति देखी थी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके


(Release ID: 2103546) Visitor Counter : 118