सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वेव्स एक्सप्लोरर चैलेंज

Posted On: 14 FEB 2025 3:37PM by PIB Delhi

भारत के जीवंत आख्यानों को वैश्विक मंच पर लाना

परिचय

वेव्स एक्सप्लोरर चैलेंज रचनाकारों और कहानीकारों (क्रिएटर्स एंड स्टोरीटेलर्स) के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से भारत के बारे में अपने दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने का एक रोमांचक अवसर है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस पहल में प्रतिभागियों को देश की जीवंत सड़कों, सांस्कृतिक विरासत, सुंदर परिदृश्य और छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए आमंत्रित किया जाता है। "रिकॉर्ड के लिए, यह मेरा भारत है" थीम पर केंद्रित यह चुनौती रचनाकारों को अद्वितीय दृष्टिकोण साझा करने के लिए प्रोत्साहित करती है जो भारत की विविधता, प्रामाणिकता और रचनात्मक भावना को उजागर करने वाले एक बड़े आख्यान में योगदान करते हैं।

यह चुनौती क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का हिस्सा है, जो विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के तहत एक प्रमुख पहल है, जो 1 से 4 मई 2025 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन, मुंबई में आयोजित की जाएगी। उद्योग जगत के दिग्गजों रचनाकारों और नवोन्मेषकों को एक साथ लाकर, वेव्स  उभरते रुझानों, अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही यह भारत की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा।

वेव्स के केंद्र में, क्रिएट इन इंडिया चैलेंज ने दुनिया भर से 70,000 से अधिक पंजीकरणों के साथ, जबरदस्त भागीदारी हासिल की है। रचनात्मकता और नवाचार को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन की गई ये चुनौतियाँ कहानीकारों को सीमाओं को आगे बढ़ाने और कन्टेंट निर्माण को फिर से परिभाषित करने का अधिकार देती हैं। अब तक शुरू की गई 31 चुनौतियों में से 22 ने वैश्विक भागीदारी को आकर्षित किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक प्रमुख पहल के रूप में, ये चुनौतियाँ मीडिया और मनोरंजन के लिए एक गतिशील केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत कर रही हैं।

नियम एवं दिशानिर्देश

 

पुरस्कार और मान्यता

 

  1. विजेताओं को 2025 में यूट्यूब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त होगा।

 

  1. वेव्स 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक विशेष, पूर्ण भुगतान वाली यात्रा।

 

  1. विजेता प्रविष्टियों को कार्यक्रम में वेव्स हॉल ऑफ फेम में प्रदर्शित किया जाएगा।

 

अपनी प्रविष्टि यहां प्रस्तुतीकरण फॉर्म के माध्यम से भेजें

संदर्भ:

  1. https://wavesindia.org/challenges-2025
  2. https://eventsites.iamai.in/Waves/explorer/

पडीफ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

***

एमजी/केसी/जेके/एसके 


(Release ID: 2103260) Visitor Counter : 125