राष्ट्रपति सचिवालय
क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
'राष्ट्रपति भवन विमर्श श्रंखला' के तहत बातचीत के दौरान प्रेरक प्रसंग साझा किए
प्रविष्टि तिथि:
06 FEB 2025 8:15PM by PIB Delhi
क्रिकेट के महान बल्लेबाज श्री सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज (6 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति और श्री तेंदुलकर ने अमृत उद्यान का भी दौरा किया।

राष्ट्रपति भवन की पहल 'राष्ट्रपति भवन विमर्श कार्यक्रम' के तहत बाद में, एक संवादात्मक सत्र में, श्री तेंदुलकर ने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा के किस्सों के माध्यम से प्रेरणा के सिद्धांतों को साझा किया। इस सत्र में महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया, उन्होंने टीम वर्क, दूसरों का ख्याल रखने, दूसरों की सफलता का जश्न मनाने, कड़ी मेहनत, मानसिक और शारीरिक मजबूती विकसित करने और जीवन निर्माण के कई अन्य पहलुओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भविष्य के खेल सितारे दूरदराज के इलाकों और आदिवासी समुदायों और उन इलाकों से आएंगे जिन्हें इतने विशेष अधिकार प्राप्त नहीं हैं।


***
एमजी/केसी/केपी
(रिलीज़ आईडी: 2100509)
आगंतुक पटल : 211
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam