प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प को ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी


नेताओं ने पारस्‍परिक रूप से लाभकारी और विश्‍वसनीय साझेदारी की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी, व्‍यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा में सहयोग को मजबूत करने संबंधी चर्चा की

प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने पश्चिम एशिया, यूक्रेन और अन्‍य वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया

नेताओं ने वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई

दोनों नेताओं ने शीघ्र ही मिलने पर सहमति व्‍यक्‍त की

प्रविष्टि तिथि: 27 JAN 2025 10:23PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के राष्‍ट्रपति महामहिम डोनाल्‍ड जे. ट्रम्‍प से बात की और उन्‍हें संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के 47वें राष्‍ट्रपति के रूप में उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

दोनों नेताओं ने पारस्‍परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्‍होंने व्‍यापक द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न पहलुओं और इसे आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की, जिसमें प्रौद्योगिकी, व्‍यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र शामिल है।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नेताओं ने संपर्क में रहने तथा शीघ्र ही पारस्‍परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर मिलने की सहमति व्‍यक्‍त की।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2096903) आगंतुक पटल : 143
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam