मंत्रिमण्डल
2025 मौसम के लिए कोपरा हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
प्रविष्टि तिथि:
20 DEC 2024 8:10PM by PIB Delhi
आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने 2025 मौसम हेतु कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए अनुमोदन प्रदान दिया है। किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए, सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अधिदेशित फसलों के एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित किया जाएगा। तदनुसार, 2025 मौसम के लिए उचित औसत गुणवत्ता के मिलिंग कोपरा की एमएसपी को ₹ 11582/- प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए ₹ 12100/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
सरकार ने 2025 विपणन मौसम हेतु मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा की एमएसपी को 2014 विपणन मौसम के ₹ 5250 प्रति क्विंटल और ₹ 5500 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹11582 प्रति क्विंटल और ₹ 12100 प्रति क्विंटल कर दिया है जो कि क्रमशः 121 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
उच्च एमएसपी नारियल उत्पादकों को न केवल बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करेगी, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को कोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत कोपरा और छिलका रहित नारियल की खरीद के लिए, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) केंद्रीय नोडल एजेंसियों (सीएनए) के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।
***
MJPS/SKS
(रिलीज़ आईडी: 2086630)
आगंतुक पटल : 1214
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
Marathi
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Telugu
,
Malayalam
,
Tamil
,
Kannada
,
Manipuri
,
Assamese
,
Bengali
,
English
,
Urdu