प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सुगम्य भारत अभियान के 9 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री ने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए पहुंच, समानता तथा अवसर को और बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी दिव्यांग बहनों और भाइयों के धैर्य और उपलब्धियों पर हमें गर्व है

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2024 4:22PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुगम्य भारत अभियान के 9 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए पहुंच, समानता तथा अवसर को और बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री मोदी ने दिव्यांग बहनों और भाइयों के धैर्य और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इसने हम सभी को गौरवान्वित किया है।

मायगोवइंडिया और मोदी आर्काइव हैंडल द्वारा X पर पोस्ट श्रृंखला पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री मोदी ने लिखा:-

आज हम #9YearsOfSugamyaBharat को चिह्नित करते हैं और अपनी दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए पहुंच, समानता तथा अवसर को और बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

उन्होंने कहा, ''हमारे दिव्यांग भाइयों के धैर्य और उपलब्धियों पर हमें गर्व है। इसका एक जीवंत उदाहरण पैरालंपिक खेलों में भारत की सफलता है। यह दिव्यांग व्यक्तियों की 'कैन डू' भावना को दर्शाता है। #9YearsOfSugamyaBharat"

"वास्तव में एक अविस्मरणीय स्मृति! #9YearsOfSugamyaBharat"

"दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 का ऐतिहासिक रुप से पारित होना दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक स्पष्ट संकेत देखा जा सकता है। #9YearsOfSugamyaBharat"

*****

एमजी/केसी/जेके/एसके   


(रिलीज़ आईडी: 2080216) आगंतुक पटल : 303
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Bengali , Bengali-TR , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam