सूचना और प्रसारण मंत्रालय
प्रसार भारती का OTT प्लेटफार्म WAVE स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रस्तुत करेगा : नवनीत सिंह सहगल, अध्यक्ष प्रसार भारती
WAVES सभी के लिए मनोरंजन प्रदान करता है; भारतीयों के लिए और उन लोगों के लिए जो अपनी भारतीय जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं: गौरव द्विवेदी, सीईओ, प्रसार भारती
WAVES और दूरदर्शन दुनिया भर में उपलब्ध रामायणों के विभिन्न संस्करणों पर शोध के आधार पर 'काकभुषण्डि रामायण' की प्रस्तुत करेंगे
गोवा में आज 55 वें IFFI में WAVES OTT और इसकी पेशकशों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत सिंह सहगल ने कहा कि "एक राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाएँ।" प्रसार भारती के एक OTT प्लेटफॉर्म की आवश्यकता महसूस की गई जिसके कारण WAVES की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि समाचार, खेल के अलावा, समसामयिक मामलों के कार्यक्रम भी नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए। श्री सहगल ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके इतिहास को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ प्रमुख कंटेंट को छोड़कर, WAVES OTT को डाउनलोड करने और इसमें कंटेंट देखने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक को सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने की आवश्यकता है क्योंकि हमें अपने देश के दर्शकों के लिए सूचना और सामग्री उपलब्ध करानी है। उन्होंने कहा कि यह माध्यम उन सभी भारतीयों के लिए है बहुत उपयोगी होगा जो अपनी जड़ों से दूर चले गए हैं लेकिन अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं। प्रसार भारती के सीईओ ने आगे बताया कि अभी तक WAVES OTT के माध्यम से 10,000 से अधिक फिल्में और 40,000 से 50,000 घंटे की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
'फौजी 2.0' वेव्स ओटीटी पर उपलब्ध होगा
'फौजी 2.0', 1980 के दशक के प्रतिष्ठित शाहरुख खान के कार्यक्रम फौजी का आधुनिक रूपांतरण है। निर्माता संदीप सिंह, मुख्य कलाकार गौहर खान, विक्की जैन तथा अन्य कलाकारों और क्रू ने भी संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया। इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री गौहर खान ने कहा कि फौजी 2 उन लोगों के जीवन को दर्शाता है जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। दूरदर्शन के बारे में बात करते हुए अभिनेता विक्की जैन ने कहा कि दूरदर्शन के सभी कार्यक्रम अपने लिए ब्रांड हैं। उन्होंने कहा कि हममें से कई लोगों ने महामारी के दौरान परिवार के साथ रामायण और महाभारत देखी है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन उन दर्शकों तक भी पहुंचता है जिनके पास केबल टीवी की पहुंच नहीं है। मैरी कॉम, अलीगढ़ और सरबजीत जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जानेवाले संदीप सिंह ने कहा दूरदर्शन के मंच पर किसी के कार्यक्रम का आना सम्मान की बात है।
डीडी नेशनल पर शुरू हुआ नया कार्यक्रम 'काकभुशुण्डि रामायण' WAVES OTT पर भी उपलब्ध होगा
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर के पोते श्री शिव सागर भी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने बताया कि यह महाकाव्य श्रृंखला युवा दर्शकों को कैसे आकर्षित करेगी। उन्होंने बताया कि कैसे 'काकभुशंडी रामायण' बनाने के लिए दुनिया भर से रामायण के 350 से अधिक संस्करणों पर शोध किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी कहानियों को लिया गया है और उन्हें नए तरीके से पेश किया गया है।WAVES OTT के बारे में बोलते हुए श्री शिव सागर ने कहा कि भारत के समृद्ध इतिहास को एक उपयुक्त मंच मिलेगा।
WAVES OTT प्लेटफॉर्म
कल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा में आयोजित 55 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के WAVES ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया । इस प्लेटफॉर्म के शुरु होने के साथ ही भारत के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्लेटफॉर्म स्पेस में कदम रखा है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्लासिक कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग का समृद्ध मिश्रण पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को फिर से ताजा करना है।
WAVES एक बड़े एग्रीगेटर ओटीटी के रूप में प्रवेश कर रहा है जिसमें समावेशी भारत की कहानियाँ हैं जो भारतीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ती हैं। 12 से ज्यादा भाषाओं में - हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया। यह सूचना और मनोरंजन की 10 से ज्यादा शैलियों को प्रस्तुत करेगा। इस प्लेटफार्म पर वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिए कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की सहायता से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकेगी।
WAVES के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया पढ़ें: https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2075273
*****
एमजी /केसी/ एनएस/ डीके
(Release ID: 2075670)
Visitor Counter : 114