गृह मंत्रालय
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली होने की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को ‘Run for Unity’ का आयोजन किया जाएगा
प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया
“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम 31 क्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे
प्रविष्टि तिथि:
27 OCT 2024 9:04PM by PIB Delhi
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है। हम हर साल 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर ‘Run for Unity’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को ‘Run for Unity’ का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही Fitness के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया।
“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम 31 अक्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे।
*****
RR/VV/RR/PR
(रिलीज़ आईडी: 2068757)
आगंतुक पटल : 2425