प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के धौलपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया; उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की
Posted On:
20 OCT 2024 1:43PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के धौलपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने में लगा हुआ है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
‘‘राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है: पीएम’’
श्री मोदी ने राजस्थान के धौलपुर में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
‘‘प्रधानमंत्री ने राजस्थान के धौलपुर में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। हादसे में घायल हुए लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।’’
***
एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/वीके
(Release ID: 2066501)
Visitor Counter : 283
Read this release in:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam