प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने संत श्री रामराव बापू महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 05 OCT 2024 2:51PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत श्री रामराव बापू महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि संत रामराव बापू ने हमेशा मानवीय पीड़ा को दूर करने और एक दयालु समाज के निर्माण के लिए काम किया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

वाशिम में, संत श्री रामराव बापू महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी महान शिक्षाएं कई लोगों को शक्ति देती हैं। उन्होंने हमेशा मानवीय पीड़ा को दूर करने और एक दयालु समाज के निर्माण के लिए काम किया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

वाशीम मध्ये संत श्री रामराव बापू महाराज यांच्या समाधी स्थळी आदरांजली अर्पण केली. त्यांच्या उदात्त शिकवणीने अनेक लोकांना बळ दिले. मानवाच्या दुःख निवारणासाठी त्यांनी सदैव कार्य केले आणि करुणा असलेला समाज उभारला.

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/एमएस


(रिलीज़ आईडी: 2062372) आगंतुक पटल : 348
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Tamil , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Kannada , Malayalam