प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री से बात की


प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के किसी भी रूप या अभिव्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है

प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की आवश्यकता पर बल दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली का समर्थन करने के लिए तैयार है

दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की

प्रधानमंत्री ने इजराइल के  प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर के यहूदी लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दीं

Posted On: 30 SEP 2024 11:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू  से  टेलीफोन पर बात की ।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री को पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के किसी भी रूप या अभिव्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए काम करने की  आवश्यकता पर भी बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए तैयार है।

दोनों नेताओं ने भारत-इज़राइल सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने रोश हशनाह के अवसर पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और विश्व भर के यहूदी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।

दोनों नेताओं ने एक दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

 

एमजी/आरपीएस/केएस/एनकेएस/डीके



(Release ID: 2060658) Visitor Counter : 24