गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 3-दिवसीय अमेरिका यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई दी


यह यात्रा मोदी जी के कूटनीति के सिद्धांत को और मजबूत करती है, जिसने पिछले 10 वर्षों में भारत को सतत विकास के उदाहरणों के माध्यम से वैश्विक परिवर्तनकर्ता की भूमिका में आगे बढ़ाया है

सफल QUAD शिखर सम्मेलन, ‘Modi & US’ विशाल सामुदायिक कार्यक्रम और UN Summit of the Future दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी की बेजोड़ लोकप्रियता को दर्शाता है

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने न केवल एक राष्ट्र के रूप में भारत के कद को बढ़ाया है, जिसके विचारों को हर कोई मानता है, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भी जिसे हर देश मानवता के उत्थान में भागीदार के रूप में स्वीकार करता है

Posted On: 24 SEP 2024 7:53PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 3-दिवसीय अमेरिका यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई दी।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि यह यात्रा मोदी जी के कूटनीति के सिद्धांत को और मजबूत करती है, जिसने पिछले 10 वर्षों में भारत को सतत विकास के उदाहरणों के माध्यम से वैश्विक परिवर्तनकर्ता की भूमिका में आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सफल QUAD शिखर सम्मेलन, ‘Modi & US’ विशाल सामुदायिक कार्यक्रम और UN Summit of the Future दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी की बेजोड़ लोकप्रियता को दर्शाते हैं। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने न केवल एक राष्ट्र के रूप में भारत के कद को बढ़ाया है, जिसके विचारों को हर कोई मानता है, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र के रूप में भी जिसे हर देश मानवता के उत्थान में भागीदार के रूप में स्वीकार करता है।

*****

आरके / वीवी / आरआर / पीआर



(Release ID: 2058357) Visitor Counter : 134