प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की 

प्रविष्टि तिथि: 24 SEP 2024 4:34AM by PIB Delhi

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में भविष्य के शिखर सम्मेलनके अवसर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति महामहिम श्री वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक की।

इन दोनों ही राजनेताओं ने प्रधानमंत्री की हाल की यूक्रेन यात्रा को स्‍मरण किया और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर सुदृढ़ीकरण पर संतोष व्यक्त किया। यूक्रेन के ताजा हालात के साथ-साथ शांति की राह पर आगे बढ़ने का मुद्दा भी उनकी चर्चाओं में प्रमुखता से शामिल हुआ।

प्रधानमंत्री ने कूटनीति और संवाद के साथ-साथ समस्‍त हितधारकों के बीच जुड़ाव के माध्यम से भी युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में भारत के स्पष्ट, सुसंगत और रचनात्मक दृष्टिकोण को दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत युद्ध का स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पिछले लगभग तीन महीनों में इन दोनों ही राजनेताओं के बीच यह तीसरी बैठक थी। दोनों ही राजनेताओं ने पारस्‍परिक संपर्क निरंतर बनाए रखने पर सहमति जताई।

***

एमजी/एआर/वीएस    


(रिलीज़ आईडी: 2058096) आगंतुक पटल : 417
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam