प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया
Posted On:
17 SEP 2024 8:59PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति द्वारा दी गई शुभकामनाओं की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा;
“माननीय @rashtrapatibhvn जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार! आपका प्रेरक मार्गदर्शन आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बहुत उत्साहित करने वाला है। देश और देशवासियों के प्रति हम अपने दायित्व को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।”
उपराष्ट्रपति द्वारा दी गई शुभकामनाओं की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा,
"मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी। मैं विभिन्न मुद्दों पर आपके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि को भी संजोकर रखता हूं।"
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि मैं प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यह स्नेह मुझे लोगों के लिए और अधिक मेहनत करने की असीम शक्ति देता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा;
“लोगों से इतना स्नेह पाकर मैं विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
मैं प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यह स्नेह मुझे लोगों के लिए और अधिक मेहनत करने की असीम शक्ति देता है।
यह समय हमारे तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का भी है। मुझे खुशी है कि पिछले 100 दिनों में कई जनहित और विकासोन्मुखी निर्णय लिए गए हैं, जो विकसित भारत की यात्रा को और मजबूती प्रदान करेंगे।
आज कई लोगों ने सामाजिक सेवा के प्रयासों में हिस्सा लिया है। मैं उनकी भावना को सलाम करता हूं और इन प्रयासों की सराहना करता हूं।”
****
एमजी/एआर/एसके/जीआरएस
(Release ID: 2055928)
Visitor Counter : 109
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam