गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में सुरक्षित साइबर स्पेस निर्माण के लिए कृत संकल्प


भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं

गृह मंत्री ने एक साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के मिशन को गति प्रदान करने में प्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन के सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया

श्री अमिताभ बच्चन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र देश में साइबर अपराध के नियंत्रण की दिशा में कार्य कर रहा है

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के आग्रह पर इस अभियान से जुड़ा हूँ – श्री अमिताभ बच्चन

प्रविष्टि तिथि: 11 SEP 2024 3:16PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में सुरक्षित साइबर स्पेस निर्माण के लिए कृत संकल्प है।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) ने इस दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। गृह मंत्री ने एक साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के मिशन को गति प्रदान करने में प्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन के सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया।

मेगा स्टार श्री अमिताभ बच्चन ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश और दुनिया में बढ़ रहा साइबर अपराध चिंता का विषय है। गृह मंत्रालय का भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र इसके नियंत्रण की दिशा में कार्य कर रहा है। श्री बच्चन ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के आग्रह पर वे इस अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम सब साथ मिलकर देश को इस समस्या से मुक्त कराएं। हमारी थोड़ी सी समझदारी और सावधानी हमें साइबर अपराधियों से बचा सकती है।

*****

आरके/वीवी/आरआर/पीआर


(रिलीज़ आईडी: 2053701) आगंतुक पटल : 499
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Khasi , English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada , Malayalam