राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए

प्रविष्टि तिथि: 06 SEP 2024 1:51PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (6 सितंबर, 2024) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सोलोमन द्वीप, नाउरू, इटली, आइसलैंड और इज़राइल के उच्चायुक्तों/राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल हैं:

1. श्री एंथनी मकाबो, उच्चायुक्त, सोलोमन द्वीप

2. श्री केन अमांडस, उच्चायुक्त, नाउरू गणराज्य

3. श्री एंटोनियो एनरिको बार्टोली, राजदूत, इटली गणराज्य

4. श्री बेनेडिक्ट होस्कुल्‍‍डसन, राजदूत, आइसलैंड

5. श्री रियुवेन अजार, राजदूत, इजराइल

***

एमजी/एआर/एसएस/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2052525) आगंतुक पटल : 316
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada