गृह मंत्रालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने बाढ़-प्रभावित त्रिपुरा के लोगों को राहत के लिए SDRF के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रूपए अग्रिम रूप से जारी करने को मंज़ूरी दी
केन्द्र द्वारा तैनात NDRF की 11 टीमें, सेना की 3 टुकड़ियां और भारतीय वायु सेना के 4 हैलीकॉप्टर पहले से ही राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं
इस कठिन समय में मोदी सरकार, त्रिपुरा के हमारे बहनों-भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है – श्री अमित शाह
Posted On:
23 AUG 2024 1:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने बाढ़-प्रभावित त्रिपुरा के लोगों को राहत के लिए SDRF के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रूपए अग्रिम रूप से जारी करने को मंज़ूरी दे दी है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र द्वारा तैनात NDRF की 11 टीमें, सेना की 3 टुकड़ियां और भारतीय वायु सेना के 4 हैलीकॉप्टर पहले से ही राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में मोदी सरकार, त्रिपुरा के हमारे बहनों-भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
*****
आरके / वीवी / आरआर / पीआर
(Release ID: 2048040)
Visitor Counter : 383