प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने फोन कर बधाई दी


दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

प्रधानमंत्री फ्रीडेन ने यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने में भारत की भूमिका की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने महामहिम ग्रैंड ड्यूक हेनरी और प्रधानमंत्री फ्रीडन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया

प्रविष्टि तिथि: 22 JUL 2024 10:04PM by PIB Delhi

लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री श्री ल्यूक फ्रीडेन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और उन्हें लगातार तीसरी बार फिर से चुने जाने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री फ्रीडेन को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग को और अधिक मजबूती और गति मिलने की उम्मीद जताई।

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, टिकाऊ वित्तपोषण, औद्योगिक उत्पादन, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष और  लोगों के बीच संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में संघर्ष की स्थिति और अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री फ्रीडेन ने यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने और वहां शांति और स्थिरता स्थापित करने में भारत की भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम ग्रैंड ड्यूक हेनरी और प्रधानमंत्री फ्रीडन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया।

दोनों नेता एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

***

एमजी/एआर/आरपी/डीवी 


(रिलीज़ आईडी: 2036372) आगंतुक पटल : 88
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam