निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना की तिथि में परिवर्तन

प्रविष्टि तिथि: 17 MAR 2024 4:28PM by PIB Delhi

निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रेस नोट संख्या ईसीआई/पीएन/23/2024 दिनांक 16 मार्च, 2024 के माध्यम से आम चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की राज्य विधान सभाओं और लोकसभा 2024 के आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्य विधान सभाओं के चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा की गई है। निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान की तारीख 19.04.2024 और मतगणना की तारीख 04.06.2024 है।

2. भारत के संविधान के अनुच्छेद 172 (1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 15 के साथ पठित अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत निर्वाचन आयोग को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव उनके कार्यकाल की समाप्ति से पहले कराने हैं। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल 02.06.2024 को समाप्त होने वाला है।

3. इसे देखते हुए, आयोग ने केवल प्रेस नोट में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की राज्य विधानसभाओं के लिए आम चुनाव की अनुसूची के संबंध में निम्नलिखित संशोधन करने का निर्णय लिया है: -

क्रम संख्या.

मतदान कार्यक्रम

मौजूदा सारणी

संशोधित सारणी

1

मतगणना की तिथि

4 जून, 2024

(मंगलवार)

2 जून, 2024

(रविवार)

2

तिथि, जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा

6 जून, 2024

(गुरुवार)

2 जून, 2024

(रविवार)

 

4. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के चुनावी कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

***

एमजी/एआर/वीएल/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2015313) आगंतुक पटल : 415
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam