उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति को फोन कर "संसद के पवित्र परिसर में कल कुछ सांसदो द्वारा प्रदर्शित की गई अपमानजनक नाटकीयता पर गहरा दुख व्यक्त किया"


मैं पिछले बीस वर्षों से इस तरह का अपमान सहता आ रहा हूँ"- प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति से कहा

देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है- प्रधानमंत्री

"कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने से नहीं रोक सकती"- उपराष्ट्रपति

प्रविष्टि तिथि: 20 DEC 2023 10:40AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को फोन किया और कुछ सांसदों द्वारा वह भी संसद के पवित्र परिसर में कल प्रदर्शित की गई "अपमानजनक नाटकीयता पर गहरा दुख व्यक्त किया। "

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने श्री धनखड़ को बताया कि वह स्वंय भी पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा,"लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।"

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से कहा कि "कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं।"

संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी संकल्पबद्धता दोहराते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, "इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते।"

*****


एमजी/एआर/आरके/एजे
 


(रिलीज़ आईडी: 1988546) आगंतुक पटल : 505
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , English , Urdu , Marathi , Assamese , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada , Malayalam