प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted On: 04 NOV 2023 10:29AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अपने एक एक्स पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से बेहद दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। @सीएमप्रचंडा”

***

एमजी / एआर / आर / डीए



(Release ID: 1974658) Visitor Counter : 466