प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने गत चार वर्ष में घरो में नल कनेक्शनों की संख्या 3 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ पहुंचने की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
05 SEP 2023 7:59PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत चार वर्ष में नल कनेक्शनों की संख्या 3 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ तक पहुंचने पर लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं जीवन और जनस्वास्थ को सुगम बनाने में मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की एक पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा
"इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! ग्रामीण भारत के मेरे परिवारजनों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचे, इस दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। यह ना सिर्फ उनकी परेशानियों को दूर करने में मददगार बना है, बल्कि उनके बेहतर स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित कर रहा है।"
******
एमजी/एमएस/आरपी/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1958968)
आगंतुक पटल : 160
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Punjabi
,
Tamil
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam