प्रधानमंत्री कार्यालय

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में प्रधान मंत्री का वक्तव्य

Posted On: 10 SEP 2023 2:03PM by PIB Delhi

Friends,

Troika spirit में हमारा पूर्ण विश्वास है।

ब्राज़ील को हम पूरा सहयोग देंगे और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, G-20 हमारे साझा लक्ष्यों को और आगे बढ़ाएगा।

मैं ब्राज़ील के राष्ट्रपति और मेरे मित्र लूला-डी-सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

और मैं उनको प्रेसीडेंसी का गेवल सौंपता हूँ।

मैं राष्ट्रपति लूला को इस अवसर पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

योर हाइनेसेस,
Excellencies,

जैसा आप सब जानते हैं, भारत के पास नवंबर तक G-20 प्रेसीडेंसी की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीने बाकी हैं।

इन दो दिनों में, आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं।

हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है।

मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें।

उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं।

इन सबकी डिटेल्स हमारी टीम आप सभी के साथ शेयर करेगी।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।

योर हाइनेसेस,
Excellencies,

इसी के साथ, मैं इस G-20 समिट के समापन की घोषणा करता हूँ।

वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोडमैप सुखद हो।

स्वस्ति अस्तु विश्वस्य!

यानि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो।

140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

 

***

DS/AK



(Release ID: 1956016) Visitor Counter : 802