प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 09 SEP 2023 7:57PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर इटली की प्रधानमंत्री सुश्री जियोर्जिया सुश्री मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मार्च 2023 में प्रधानमंत्री सुश्री मेलोनी की भारत की राजकीय यात्रा के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। मार्च 2023 की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता को लेकर इटली के समर्थन के साथ-साथ इटली के ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे में शामिल होने के लिए इटली की सराहना की।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का भी जायजा लिया, और रक्षा के साथ-साथ नवीन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने वैश्विक हित के लिए जी7 और जी20 को मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री सुश्री मेलोनी ने सफल जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी।

***

एमजी/एमएस/एसकेएस/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1955898) आगंतुक पटल : 772
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam