प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक के प्रतिनिधियों के सम्मान में प्रस्तुत 'सुर वसुधा' कार्यक्रम की प्रशंसा की

प्रविष्टि तिथि: 27 AUG 2023 6:23PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक के प्रतिनिधियों के सम्मान में प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम 'सुर वसुधा' की प्रशंसा की है।

ऑर्केस्ट्रा में कुल 29 जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के संगीतकार शामिल थे। इसने विभिन्न वाद्ययंत्रों और गायकों द्वारा अपनी मूल भाषाओं में गायन के साथ संगीत परंपराओं का उत्सव मनाया है। ऑर्केस्ट्रा की मनमोहक धुनों ने "वसुधैव कुटुंबकम्" -दुनिया एक परिवार है- की भावना को मूर्त रूप दिया।

केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के एक्स थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा;

“वसुधैव कुटुंबकम् के संदेश को प्रतिबिंबित करने का एक शानदार तरीका और वह भी शाश्वत शहर काशी से!”

***

एमजी/एमएस/जेके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1952751) आगंतुक पटल : 387
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam