प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने फ्रांस की सिनेट के अध्यक्ष से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 13 JUL 2023 10:34PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जुलाई, 2023 को फ्रांस की सिनेट के अध्यक्ष महामहिम श्री जेरार्ड लार्शर से मुलाकात की।
 

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र, आजादी और समानता के हमारे साझा मूल्यों की महत्ता को उजागर किया, जो भारत-फ्रांस साझीदारी की आधारशिला है और जिसके पीछे जनमानस की शक्ति है।
 

चर्चा का आयाम विस्तृत था, जिसमें तमाम मुद्दे शामिल थे, जैसे जी-20 में भारत की प्राथमिकतायें, प्रौद्योगिकी के उपयोग में लोकतांत्रिक मूल्य और दोनों देशों के उच्च सदनों के बीच सहयोग। आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी बातचीत की गई।

***

 

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1939356) आगंतुक पटल : 272
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam