सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
‘सांख्यिकी दिवस’ 29 जून, 2023 को मनाया गया
कार्यक्रम की विषयवस्तु: सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक संरचना का राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संयोजन
Posted On:
29 JUN 2023 3:05PM by PIB Delhi
सांख्यिकी और आर्थिक योजना निर्माण के क्षेत्र में (स्वर्गीय) प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार 2007 से प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती 29 जून को "सांख्यिकी दिवस" के रूप में मना रही है।
इस वर्ष सांख्यिकी दिवस 2023 का मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्कोप कॉम्प्लेक्स के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष प्रो. राजीव लक्ष्मण करंदीकर और भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् और एमओएसपीआई के सचिव डॉ. जी.पी. सामंत ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। एमओएसपीआई के वरिष्ठ अधिकारियों, संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की सरकारों के प्रतिनिधियों, संयुक्त राष्ट्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी लाइव-स्ट्रीम किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान 'ऑन द स्पॉट’ निबंध लेखन प्रतियोगिता, 2023' के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
सांख्यिकी दिवस, 2023 की विषयवस्तु पर एमओएसपीआई के उप महानिदेशक डॉ. आशुतोष ओझा द्वारा एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक श्री शोम्बी शार्प, नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. योगेश सूरी और नीति आयोग के निदेशक श्री राजेश गुप्ता ने भी सांख्यिकी दिवस, 2023 की विषयवस्तु पर प्रतिभागियों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सतत विकास लक्ष्य-राष्ट्रीय संकेतक संरचना, प्रगति रिपोर्ट 2023 जारी की गई। रिपोर्ट के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्य-राष्ट्रीय संकेतक संरचना 2023 पर डेटा स्नैपशॉट भी जारी किया गया। इस रिपोर्ट में एक्सेल फ़ाइल में एमओएसपीआई की वेबसाइट से लक्ष्यवार डेटा डाउनलोड करने का प्रावधान है।
***
एमजी/एमएस/एसकेजे/एचबी/एसके
(Release ID: 1936245)
Visitor Counter : 1076