नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डिजी यात्रा ऐप का उपयोग करने वालों की संख्या एक मिलियन से अधिक हो गई


डिजी यात्रा का उपयोग करके यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 20 जून, 2023 तक 1.74 मिलियन तक पहुंच गई

वाराणसी में इस सुविधा का उपयोग करने वाले यात्रियों का प्रतिशत सर्वाधिक है, इसके बाद दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा है

Posted On: 22 JUN 2023 2:55PM by PIB Delhi

इस सप्ताह अपने मोबाइल फोन पर डिजी यात्रा एप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले यात्रियों की संख्या एक मिलियन से अधिक हो गई है। नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा 1 दिसंबर, 2022 को इसके उद्घाटन के बाद से 1.746 मिलियन लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है।

20 जून, 2023 तक डिजी यात्रा एप्लिकेशन उपयोगकर्ता आधार:

डिजी यात्रा ऐप इंस्टॉल करने वाले

 

 

 

कुल ऐप उपयोगकर्ता

1,020 K

K=1,000

 

एंड्रॉयड:

866 K

एप रेटिंग:

4.1

आईओएस:

154 K

एप रेटिंग:

4.1

सुविधा का उद्घाटन होने के बाद से हवाईअड्डा-वार उपयोगकर्ता का डाटा:

हवाई अड्डे का नाम

20 जून, 23 तक कुल डीवाई पीएएक्‍स

 पिछले सात दिनों में औसतन डिजी यात्रा ऐप को उपयोग किए जाने का प्रतिशत

दिल्‍ली

648,359

19.00 प्रतिशत

बेंगलूरु

503,802

14.30 प्रतिशत

वाराणसी

225,847

76.40 प्रतिशत

विजयवाड़ा

46,668

62.20 प्रतिशत

कोलकाता

180,361

18.70 प्रतिशत

पुणे

104,133

23.20 प्रतिशत

हैदराबाद

37,133

4.70 प्रतिशत

कुल योग डीवाई पीएएक्‍स

1,746,303

 

डिजी यात्रा आरंभ में दिसंबर 2022 में तीन हवाई अड्डों-नई दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में शुरू की गई थी, जिसके बाद अप्रैल 2023 में विजयवाड़ा, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में शुरू की गई। 1 अप्रैल, 2023 से सभी सात हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा ऐप को यात्रियों द्वारा उपयोग किया जाना निम्नानुसार है: 

 

हवाई अड्डे का नाम

कुल हवाई अड्डा पीएएक्‍स

1 अप्रैल, 2023 से 20 जून, 23 तक कुल डीवाई पीएएक्‍स

आरंभ से डीवाई पीएएक्‍स अंगीकरण  प्रतिशतता

पिछले सात दिनों की औसत डिजी यात्रा अंगीकरण प्रतिशतता

विजयवाड़ा

91,313

46,668

51.11प्रतिशत

62.20प्रतिशत

पुणे

875,091

104,133

11.90प्रतिशत

23.20प्रतिशत

कोलकाता

1,675,315

180,361

10.77प्रतिशत

18.70प्रतिशत

वाराणसी

269,237

152,585

56.67प्रतिशत

76.40प्रतिशत

दिल्‍ली

4,803,358

465,591

9.69प्रतिशत

19.00प्रतिशत

हैदाराबाद

2,081,400

37,133

1.78प्रतिशत

4.70प्रतिशत

बेंगलूरु

2,957,547

313,464

10.60प्रतिशत

14.30प्रतिशत

डिजी यात्रा चेहरे की बायोमेट्रिक सत्यापन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर बायोमेट्रिक बोर्डिंग प्रणाली के लिए नागर विमानन मंत्रालय की एक पहल है। इसका उद्देश्य हवाई अड्डों पर यात्रियों को सहज और बाधामुक्‍त अनुभव प्रदान करना है। इसका मुख्य उद्देश्य कई संपर्क बिंदुओं पर टिकटों एवं आईडी के मैन्युअल सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त करके और डिजिटल फ्रेमवर्क का उपयोग करके मौजूदा अवसंरचना के माध्यम से बेहतर प्रवाह क्षमता (थ्रूपुट) अर्जित कर यात्रा के सुखद अनुभव में वृद्धि करना है।

डिजी यात्रा प्रक्रिया में, यात्रियों की व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) डेटा का कोई केंद्रीय भंडारण नहीं है। यात्रियों के सभी डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है और यात्रियों के स्मार्टफोन के वॉलेट में स्‍टोर किया जाता है और यात्रा आरंभ होने के मूल हवाई अड्डे के साथ सीमित समय अवधि के लिए ही साझा किया जाता है, जहां यात्री की डिजी यात्रा आईडी को सत्‍यापित करने की आवश्यकता होती है। उड़ान के 24 घंटों के भीतर सिस्टम से डेटा हटा दिया जाता है। डेटा केवल मूल हवाई अड्डे पर सीधे यात्रियों द्वारा साझा किया जाता है और वह भी केवल तभी जब वे यात्रा करते हैं। डेटा का उपयोग किसी अन्य निकाय द्वारा नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एन्क्रिप्टेड है और इसे किसी भी हितधारक के साथ साझा नहीं किया जा सकता।

***

एमजी/एमएस/एसकेजे/एसके/एसके


(Release ID: 1934534) Visitor Counter : 420