प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सरकार के अंतर्गत विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक साझा किया

प्रविष्टि तिथि: 30 MAY 2023 9:58AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में सरकार के अंतर्गत विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक साझा किया है। श्री मोदी ने सबको वेबसाइट का अवलोकन करने और यह देखने के लिये आमंत्रित किया है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

भारत के विकास के प्रति अटल समर्पण के नौ वर्ष।

हमारी विकास-यात्रा की झलक देखने के लिये मैं सभी को इस nm-4.com/9yrsofseva साइट का अवलोकन करने के लिये आमंत्रित करता हूं। इससे यह रेखांकित करने का अवसर भी मिलता है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुये हैं। #9YearsOfSeva”

******

एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी


(रिलीज़ आईडी: 1928194) आगंतुक पटल : 465
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam