प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री 25 मई को खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल के तीसरे आयोजन के उद्घाटन की घोषणा करेंगे
खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से अधिक एथलीटों की भागीदारी होगी, जो 21 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे
खेलों के शुभंकर का नाम जीतू रखा गया है, जो उत्तर प्रदेश के राजकीय पशु बारासिंघा का प्रतिनिधित्व करता है
25 मई से 3 जून तक खेल आयोजित किए जाएंगे
Posted On:
24 MAY 2023 3:42PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2022 के उद्घाटन की घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने देश में खेल की संस्कृति को विकसित करने और युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने पर बहुत ध्यान दिया है। नवोदित खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं और देश में खेल के इकोसिस्टम को मजबूत करने के प्रयास किए गए हैं। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का आयोजन इसी दिशा में एक और कदम है।
इस साल खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल का तीसरा आयोजन 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में आयोजित की जाएंगी। खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4750 से अधिक एथलीट भाग लेंगे, जो 21 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। खेलों का समापन समारोह 3 जून को वाराणसी में होगा।
खेलों के शुभंकर का नाम जीतू है, जो उत्तर प्रदेश के राजकीय पशु बारासिंघा का प्रतिनिधित्व करता है।
*****
एमजी/ एमएस/ आरपी/ एसकेएस/डीके-
(Release ID: 1926981)
Visitor Counter : 531
Read this release in:
Punjabi
,
Kannada
,
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Malayalam