प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने केरल के तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

Posted On: 25 APR 2023 2:16PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम - कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ-साथ ट्रेन के चालक दल के साथ बातचीत की।

यह ट्रेन 11 जिलों, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पत्तनमतिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों को कवर करेंगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

"केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक रेल-परिवहन संपर्क बढ़ाएगी।"

प्रधानमंत्री के साथ केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

*****

एमजी / एमएस / आरपी/ जेके /वाईबी


(Release ID: 1919470) Visitor Counter : 379